दोस्तों आज हम भगवान् भोलेनाथ के भक्तों के लिए भक्ति भाव से युक्त एक बहुत ही शानदार कलेक्शन Bholenath Status आपसे शेयर कर रहे हैं, जो की शिव भक्तों को भगवान शिव शंकर के प्रति अपनी भक्ति और विश्वास को और मजबूत और दृढ़ शक्ति देगा।
हिन्दू धर्म में महादेव, त्रिदेवों में सबसे महत्वपूर्ण देवता हैं जो भोलेनाथ, महादेव, शिव शंकर, नीलकंठ, महेश, रुद्र, गंगाधार, महाकाल इत्यादि सैकड़ों नामों से जाने जाते हैं। पुरे विश्व में भोले बाबा के लाखों भक्त आज भी मौजूद हैं। ये देवों के भी देव महादेव हैं, जो की कैलाश पर्वत पर अपनी अर्धांगिनी (शक्ति) माता पार्वती और अपने दोनों पुत्रों गणेश और कार्तिके के साथ निवास करते हैं। भोलेनाथ की पूजा शिवलिंग तथा मूर्ति दोनों रूपों में की जाती हैं। शिव के गले में नाग देवता विराजित हैं और हाथों में डमरू और त्रिशूल हैं और साथ ही ये त्रिनेत्रधारी हैं। भगवान् शिव कलयाणकारी तथा स्वभाव से सौम्य हैं वही दूसरी और इनका रूद्र रूप भी बहुत विनाशकारी हैं इसलिए इनके कालो के काल महाकाल के नाम से भी जाना जाता हैं और ऐसा माना जाता हैं की शिव आदि हैं और शिव ही अंत हैं, और एक दिन ये सृष्टि भी शिव में ही विलीन हो जाएगी।
दोस्तों क्या आप जानते हैं की भगवान् भोलेनाथ को भोलेनाथ क्यों कहा जाता हैं..?? जबकि ये शमशान में भी बसते हैं और जिनके शरीर पर भस्म लिपटी रहती हैं और एक क्षण में जो सब कुछ नष्ट करदे, जो की कालो के भी काल हैं, भूत प्रेत के भी ये नाथ हैं फिर भी ये भोलेनाथ हैं… ऐसा क्यों…?? तो इसका जवाब ये हैं की सबसे पहले भोलेनाथ का दार्शनिक मतलब हैं – भोले यानी बच्चे जैसी मासूमियत, नाथ मतलब भगवान या फिर मालिक। त्रिदेवों में भगवान् शिव ही एक ऐसे देव हैं जो भक्त की भक्ति से बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं और मनचाहा वरदान प्राप्त करते हैं, फिर चाहे वो देवता हो, या राक्षस हो, दानव हो या कोई भी जीव हो, भोलेनाथ सबकी मनोकामना पूर्ण करते हैं। भगवान शिव के अंदर ना अहं हैं ना ही चालाकी, उन्हें अपनी शक्ति पर बिल्कुल भी अभिमान नहीं हैं इसीलिए वह भोलेनाथ हैं। भोलेबाबा को कोई राजनीति नहीं आती, और ना ही किसी के आदेशों का पालन करते हैं, और किसी भी प्रकार की कोई भी सांसारिक मोह माया भोलेबाबा को नहीं हैं। वे तो बस सदैव ध्यानमग्न रहते हैं, इसलिए भोलेनाथ कहलाते हैं। भोलेनाथ को मनाने के लिए विशेष प्रयासों की जरूरत नहीं पड़ती हैं बस जो मनुष्य सच्चे मन से अपने कर्म करते हुए शिव की भक्ति करता हैं, निश्चित रूप से वो इंसान भोलेनाथ की कृपा का पात्र होता हैं।
प्राचीन काल से लेकर आज तक भगवान् शिव के विश्वभर में करोड़ो भक्त मौजूद हैं, इसी भक्ति भाव को कायम रखने हेतु हम शिव भक्तों के लिए भोलेनाथ स्टेटस का बेहतरीन कलेक्शन आप सभी से शेयर करने जा रहें हैं जो की शिव भक्तों को भगवान शिव जी के लिए अपनी भक्ति और विश्वास को और मजबूत और दृढ़ शक्ति देगा। आज भी भोलेबाबा के भक्त एक दूसरे को आदर सम्मान के साथ हर हर महादेव, बम बम भोले, जय शिव शंकर, ॐ नमः शिवाये कहकर अपना नमस्कार प्रकट करते हैं। दोस्तों आज हम शिव जी के भक्तों के लिए सभी प्रकार के भोले बाबा स्टेटस शेयर कर रहे हैं जैसे की शिव भक्ति स्टेटस, दो लाइन में भोलेबाबा स्टेटस व्हाट्सप्प, फेसबुक और इंस्टाग्राम के लिए, Shiv Ji Shayari, Two Line Bhole Baba Status in Hindi Language, महादेव के भांग, गांजा और चिलम स्टेटस, Bholenath Quotes Images in Hindi, हर हर महादेव स्टेटस इमेजेस, Har Har Mahadev Status for Whatsapp, Short Bhole Baba Quotes in Hindi Wordings, 2 Line Bholenath Shayari, शिव भक्ति कोट्स, Damdar Bhole Baba Chilam Status, Akad WaleMahakal Status in Hindi Fonts, Bholenath Attitude Status for Girls & Boys, Lord Shiva Status in Hindi For Whatsapp, Facebook and Instagram Friends Group etc.
Bholenath Status in Hindi | Bhole Baba Quotes & Shayari | भोलेनाथ स्टेटस
Bholenath Status in Hindi | शिव शंकर स्टेटस
मस्तक सोहे चन्द्रमा, गंग जटा के बीच, श्रद्धा से शिवलिंग को, निर्मल जल मन से सीच।
यहाँ क्लिक कीजिये –
माता रानी स्टेटस
हनुमान जी स्टेटस
खाटू श्याम जी स्टेटस
नाच रहे ड़मरू की ताल पर शिवशंम्भु, त्रिशुलधारी गंगाधर बाबा महाकाल सर्वेशु।
शव हूँ मैं भी शिव बिना, शव में शिव का वास, शिव मेरे आराध्य हैं, मैं हूँ शिव का दास ॥
ना जीने की खुशी, ना मौत का गम, जब तक हैं दम, महादेव के भक्त रहेंगे हम।
जिनके रोम-रोम में शिव हैं, वहीं विष पिया करते हैं, जमाना उन्हें क्या जलायेंगा, जो श्रृंगार ही अंगार से करते हैं।
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान, मैं तो भस्मधारी हूँ, भस्म से होता जिनका श्रृंगार, मैं उस भोलेनाथ का पुजारी हूँ।
कोई दौलत का दीवाना, कोई शोहरत का दीवाना, शीशे सा मेरा दिल, मैं तो सिर्फ महादेव का दीवाना।
जब ज़माना मुश्किल में दाल देता हैं, तब मेरे भोले हज़ारों रास्ते निकाल देता हैं।
किस्मत लिखने वाले को भगवान कहते हैं, और बदलने वाले को भोलेनाथ कहते हैं।
बाबा महाकाल के भक्त हैं, हर हाल में मस्त हैं जिंदगी एक धुँआ हैं, इसलिए हम चिलम मैं मस्त हैं।
कैसे कह दूँ कि मेरी हर दुआ बेअसर हो गयी, मैं जब जब भी रोया, मेरे भोलेनाथ को खबर हो गयी।
हीरे मोती और जेवरात तो सेठ लोग पहनते हैं, हम तो भोले के भक्त है इसीलिए “रुद्राक्ष” पहनते हैं।
हँस के पी जाओ भांग का प्याला, क्या डर हैं जब साथ हैं अपने त्रिशुल वाला।
यह तेरा करम था की तूने मुझे अपना दीवाना बना दिया, मैं खुद से था पराया तूने अपना बना लिया।
मन छोड़ व्यर्थ की चिंता तू, शिव का नाम लिये जा, शिव अपना काम करेंगे तू अपना काम किये जा।
महादेव तेरे बगैर सब व्यर्थ हैं मेरा, मैं शब्द तेरा, तू अर्थ हैं मेरा।।
हे शिवशंकर, हे भोलेनाथ, जीतेंगे हम हर बाजी, बस देना हरपल साथ।
ये नशा किसी शीशी का नही जो उतर जाये, ये नशा नाथो के नाथ भोलेनाथ का हैं, जो चढ़ता ही जाय।
राम उसका रावण भी उसका, जीवन उसका मरण भी उसका, ताण्डव हैं और ध्यान भी वो हैं, अज्ञानी का ज्ञान भी वो हैं।
वही शुन्य हैं वही इकाई, जिसके भीतर बसा शिवाय।
आता हूँ महाकाल तेरे दर पे, अपना शिर्ष झुकाने को, 100 जन्म भी कम हैं भोले, अहेसान तेरा चुकाने को।
ना जाने किस भेष में आकर काम मेरा कर जाता हैं, मैं जो भी माँगू मेरा महादेव वो मुझको चुपके से दे जाता हैं।
पागल सा बच्चा हूँ, पर दिल से सच्चा हूँ, थोड़ा सा आवारा हूँ पर महादेव तेरा ही दीवाना हूँ।