आज फिर से प्रकाश की अंधकार पर जीत होगी
दीपो की माला से सजती ये धरती,
एक नयी दुल्हन सी शोभित होगी,सुने पड़े किसी कोने को भी आज अपने होने का एहसास होगा
उसको भी तो आज की रात किसी दीये का इंतजार होगाहर घर में उजाला, हर गली में उल्लास होगा
गणेश जी की होगी पूजा, लक्ष्मी जी का श्रँगार होगाछोटा हो या बड़ा सबमे उमंग और उत्साह होगा
सुनकर सजती बालाओं को अपने पतिओं का इंतजार होगाआज की रात तो आसमान भी धरती का दीदार करता होगा,
खूब मनाओ खुशियाँ जी भर ये मत सोचो कल क्या होगाएक साल में एक बार ही आता ये त्यौहार निराला,
मधुशाला की सेर लगाओ, पी आओ मस्ती का प्यालाआप सभी को दीपावली का ये त्यौहार मुबारक हो
– Diwali Shayari
Deepawali Blessings In Hindi - Diwali Shayari
0
June 05, 2021