RANDOM / BY LABEL (Style 2)

वैलेंटाइन सप्ताह - Festival Events

वैलेंटाइन डे का प्यार भरा सप्ताह शुरू हो गया है। इस सप्ताह में कई जोड़ियाँ बन जाती है क्योकि इन सात दिनों में प्रेमी जोड़ा एक दूसरे को दिन के हिसाब से इम्प्रेस करने कि कोशिश करते है। कुछ कामयाब हो जाते है और कुछ जूते चप्प्तल भी खाते है। अगर आप सोचते है वैलेंटाइन सिर्फ 14 फरवरी का दिन है तो आपको पूरी जानकारी नही है। वैलेंटाइन वीक या वैलेंटाइन डे एक सप्ताह का होता है जिसे अलग अलग दिन के रूप में मनाते है। आज मैं आपको हर उस दिन के बारे में बताउंगी जो इस प्रेम के त्यौहार का महत्वपूर्ण हिस्सा है। चलिए शुरू करते है –

 

7 फरवरी से 14 फरवरी वैलेंटाइन सप्ताह

 

 

रोज डे – 7 फरवरी

प्रेम दिवस का सप्ताह शुरू होता है रोज डे से। इस दिन प्रेमी एक दूसरे को गुलाब का फुल देते है और अपनी फीलिंग्स शेयर करते है। लाल गुलाब प्यार का प्रतीक माना जाता है, इसलिए इस दिन को रोज देकर रोज डे के रूप में मनाते है।

 

प्रोपोस डे – 8 फरवरी

प्रेम सप्ताह के दूसरे दिन को बोलते है प्रोपोस डे। अगर कोई व्यक्ति किसी से प्यार करता है तो वो इस दिन उसे प्रोपोस करता है यानी अपने प्यार का इज़हार करता है और कहता है मैं तुझसे प्यार करता हूँ या करती हूँ।

 

चॉकलेट डे – 9 फरवरी

प्रोपोस डे के बाद आता है चॉकलेट डे। इस दिन चॉकलेट देकर अपने रिश्ते की मिठास को और बढाया जाता है। इस दिन चॉकलेट की सबसे ज्यादा बिक्री होती है इसलिए ये दिन चॉकलेट विक्रेताओ के लिए भी चॉकलेट डे बन जाता है, हा हा।।

 

टेडी डे – 10 फरवरी

इस दिन प्रेमी जोड़े एक दूसरे को टेडी बियर देते है। ये गिफ्ट ज्यादातर लड़के लडकियों को देते है क्योकि टेडी बार उनका फेवरेट होता है।

 

प्रॉमिस डे – 11 फरवरी

अगला दिन है प्रॉमिस डे का अर्थात प्रेमी जोड़ा एक दूसरे से हमेशा प्यार करने और एक दूसरे का साथ निभाने का वचन देते है। कुछ लोगो के वचन लम्बे चलते है और कुछ वैलेंटाइन ख़त्म होते होते ख़त्म हो जाते है।

 

हग डे – 12 फरवरी

ये वो दिन है जिस दिन लोग प्यार से एक दूसरे को झप्पी देते है यानी गले लगाते है। गले लगाकर वो एक दूसरे को अपनी फीलिंग बताते है।

 

किस डे – 13 फरवरी

इस दिन प्रेमी जोड़ा एक दूसरो को किस यानी चुम्मा देते है और अपने प्यार को जाहिर करते है। ये 14 फरवरी से ठीक एक दिन पहले मनाया जाता है।

 

वैलेंटाइन डे – 14 फरवरी

प्रेम सप्ताह का आखिर दिन है यानी वैलेंटाइन डे। ये दिन होता है 14 फरवरी का जिस दिन का सभी प्रेमी युग बेसब्री से इंतज़ार करते है। इन दिन का इंतज़ार सबसे ज्यादा फ्रेशर यानी नए नए प्यार में पड़े लोग करते है। कुछ लोग इस दिन को ख़ास बनाने के लिए स्पेशल प्लानिंग करते है ताकि उनका साथी उनसे बहुत इम्प्रेस हो जाए जैसे हॉलिडे प्लान करना, गिफ्ट देना, उनका फेवरेट फ़ूड आर्डर करना या बनाना या उनके अधूरे सपने को पूरा करना।

 


 

एंटी वैलेंटाइन वीक

 

इस प्यार भरे 7 दिनों के बाद शुरू होता है एंटी वैलेंटाइन डे। जी हाँ आपने सही पढ़ा। प्यार में धोखा खाए लोग और सिंगल लोग मनाते है। जिनके दिल प्यार में टूट जाते है वो इसे बड़े ही दुःख और संताप के साथ इस सप्ताह को मनाते है। इन सात दिनों को 15 फरवरी से 21 फरवरी तक मनाया जाता है। ये सप्ताह स्लैप डे से शुरू होता है और ब्रेकअप डे पर खत्म होता है।

 

  • स्लैप डे – 15 फरवरी
  • किक डे – 16 फरवरी
  • परफ्यूम डे – 17 फरवरी
  • फ्लर्टिंग डे – 18 फरवरी
  • कंफेशन डे – 19 फरवरी
  • मिसिंग डे – 20 फरवरी
  • ब्रेकअप डे – 21 फरवरी

 

आपने वैलेंटाइन्स डे वीक मनाया या एंटी वैलेंटाइन डे, कमेंट करके जरुर बताए।

 


 

ये भी देखिये –

  • Valentine Week in English
  • 14 फरवरी पर शायरी

 

– Festival Events

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.