RANDOM / BY LABEL (Style 2)

आज कोई दोस्त पुराना याद आता है - Friendship Sms

वो तराना याद आता वो फसाना याद आता है।
दोस्त तेरे साथ बिताया हर जमाना याद आता है।

मिलकर वो घंटो तक बतियाना याद आता है।
तेरा बात- बात इतराना याद आता है ।

तेरे साथ वो पाक॔ मे टहलना याद आता है।
मुझको बात-बात पर हंसाना याद आता है।

दोस्त वो गुजरा जमाना याद आता है।
आज कोई दोस्त पुराना याद आता है।

 

~ नीलम

 

– Friendship Sms

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.