कर्मपथ अभी शुरू हुआ है,
मंजिले अभी दुर है।
मेरे अटल निश्चय के आगे,
नभ-पर्वत चूर है।अनेक बार हारा तो क्या,
अनेक ठोकर खाई तो क्या,ठोकर के आगे का पथ,
ले जाऐगा बुलंदि पर।
चल कर्मपथिक तू चलता बन
सफलता की राह पर॥
~ Jitendra s.ameta
– Hindi Poems
कर्मपथ अभी शुरू हुआ है - Hindi Poems
0
June 05, 2021