पापा मैं आपसे कुछ कहना चाहती हूँ।
पापा मैं आपके साथ बैठना चाहती हूँ.आपसे बहुत कुछ कहना चाहती हूँ..
अपने दर्द बयाँ कर रोना चाहती हूँ।पापा मैं आपसे सब सीखना चाहती हूँ
जब भी दिल घबराता है..
आप को ही याद करती हूँ..‘BE STRONG ‘पापा है ना
ये ख्याल आते ही शांत हो जाती हूँ।न आप की बात बुरी लगती है
न मैं आपसे लड़ना चाहती हूँ।पापा मैं आप से एक बात कहना चाहती हूँ।
मैं कई बार अकेली सी पड़ जाती हूँ..मैं आप को आवाज़ लगाना चाहती हूँ।
पापा मैं आप को बहुत चाहती हूँहाँ, मैं कभी नही बताती..
मगर मैं आप के जैसा बनना चाहती हूँ।पापा मैं आप से कुछ कहना चाहती हूँ….!
~ Anushthi Singh
– Hindi Poems
पापा मैं आप से कुछ कहना चाहती हूँ - Hindi Poems
0
June 05, 2021