ज़िन्दगी ….!!!!!
यहां खुशियों का दरबार भी है,
और दुःख का इज़हार भी….!यहां मुस्कराहट का मौका भी है,
और आंसुओं की वजह भी….!यहां दिलों में जन्नत है,
पर वक़्त के दरमियान जहन्नम भी….!!!यहां मुस्कराहट का मौका भी है,
और आंसुओं की वजह भी….!ये है बड़ी प्यारी,
पर लोगों के नज़र की मोहताज भी….!की जिसके नज़रों को खूबसूरत लगे,
उसके लिए जन्नत भी, मुस्कुराने की वजह भी…!और जिसके नज़रों को बेदर्द लगे,
उसके लिए जहन्नुम भी, आंसुओं की वजह भी…!ये है ज़िन्दगी…….
~ अलीशा अहमद
– Hindi Poems
ये है ज़िन्दगी - Hindi Poems
0
June 05, 2021