“बे वजह घर से निकलने की जरुरत क्या है”
मौत से आँखे मिलाने की जरुरत क्या है
सब को मालूम है बाहर की हवा है कातिल
यूँही कातिल से उलझने की जरुरत क्या है
ज़िन्दगी एक नेमत है उसे संभाल के रखो
कब्रगाहों को सजाने की जरुरत क्या है
दिल बहलाने के लिए घर में वजह है काफी
यूँही गलियों में भटकने की जरुरत क्या है”
#Lockdown
#Covid-19
#CoronaVirus
#IndiaFightsCorona
– Hindi Sms
गलियों में भटकने की जरुरत क्या है? - Hindi Sms
0
June 05, 2021