सुबह रंगीली शाम रंगीली
ऐसी आयी है ये होली
सब पर बरसे रंग कई
पर मेरी खाली थी झोलीदिन रंगीन, रंगीली रात
दिल में रह गयी दिल की बात
कैसे सह पाऊ मैं पगली
मिले जो मुझको कई आघातजब भी आती देखी होली
रात अँधेरी मुझको बोली
सुबह के रंग में रंग दूंगी तुझको
पर सुबह ने आँख न खोलीहोली आयी और चली गयी,
सब की दुनिया रंगी गयी
मैं मासूम लिए दिल अपना
जाने कितनी बार चली गयीरंग में उमंग नहीं थी
खुशियो की कोई भांग नहीं थी
ऐसी थी तक़दीर मेरी की,
होली की कोई हुड़ंग नही थी– Holi Shayari
सुबह ने आँख न खोली दर्द भरी होली कविता - Holi Shayari
0
June 05, 2021
Tags