RANDOM / BY LABEL (Style 2)

मत भूलना वो हज़ारों लोगों की क़ुर्बानी दोस्तों - Independence Day Shayari

आँखों में सपने लिए हमारे देश के जवानों ने,
खायी थी कसम कभी के भारत को आज़ाद करना हैं

लड़े थे देश के खातिर और शहीद होकर अमर हुए
उनकी याद में आज़ादी मनाकर आज का दिन सजाना हैं

मत भूलना वो हज़ारों लोगों की क़ुर्बानी दोस्तों,
उनकी ही वजह से आज भारत में आज़ादी का खजाना हैं,

महात्मा गाँधी, चाचा नेहरू, भगत सिंह जैसे,
महापुरषों का देखो, लगा यहां ताना बना हैं

कर कोशिश आज तू देश की उन्नति में साथ देने की,
जीना भी यही और एक दिन यही मर जाना हैं,

हैं धरती हमारी माता इसका करो सम्मान सदा
इसी मिटटी से बने हैं हम, इसी मिटटी में फिर मिल जाना हैं

 

आज़ादी का ये पर्व आप सभी को मुबारक…वन्दे मातरम्

 

~ मोहम्मद तौहीद

– Independence Day Shayari

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.