RANDOM / BY LABEL (Style 2)

Naye Saal Ke Sapne Hindi Poem On New Year - New Year Shayari

नया साल अपने साथ कई सपने लेकर आता है
हर एक महीना जिसका मन ही मन गुनगुनाता है

कई मौसम आते हैं यहाँ, कई मौसम जाते हैं यहाँ
आख़िर में तो बस चंद गुज़रे पल रह जाते हैं यहाँ

किसी की पैदाइश होती है, तो किसी की मौत यहाँ
फिर भी जलती रहती है, जीवन की वह जोत यहाँ

हर साल के साथ, अनगिनत यादें जुड़ी रहती हैं
वक्त की दहलीज पर यूँ, बाहें खोले खड़ी रहती हैं

– New Year Shayari

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.