RANDOM / BY LABEL (Style 2)

कुछ ऐसा हो साल आने वाला नए साल की शायरी दिल से - New Year Shayari

मेरी चाह हैं नया साल हो कुछ ऐसा
ना हो जिसमे कोई किसी का दिल दुखाने वाला

दुनिया में नहीं हैं, जिनका कोई
नया साल में हो उनको कोई गले लगाने वाला

उजड़ी हुयी आँखें, जिनकी ज़िन्दगी में हैं अँधेरा
नया साल हो उनके दुबारा सपने दिखाने वाला

तनहा और उदास लोगो के आशियानों में
नया साल हो खुशियो की बारिश करने वाला

दुःख, दर्द, दुश्मनी सब को मिटाकर
नया साल हो सबसे दोस्ती कराने वाला

ऐसी चाह मेरी, कुछ ऐसा हो साल आने वाला

 

Happy New Year To All

– New Year Shayari

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.