ठाकुरों की जब बात की जाये तो उनकी बात ही निराली हैं, ठाकुर लोग अपनी आन बान शान के लिए जाने जाते हैं| आज भी ठाकुरों पहले की ही तरह शान दिखाई देती और कई जगह जहा मेट्रो सिटी हो वह पर लोग नार्मल रहते हैं| लेकिन कई कसबे जैसे राजस्थान राज्य में आज भी कई जगह ये अब भी उसी अंदाज़ में जीते हैं, ये किसी से डरते नहीं हैं और कोई भी मुसीबत का डटकर सामना करते हैं, क्युकी ये सब इनके खून में ही बसा हैं| आईये कुछ ऐसे ही ठाकुर स्टेटस ऐटिटूड से भरी इमेजेज देखते हैं –
Thakur Attitude Status Images for Whatsapp
मान मर्यादा अनुशाशन,
यही पहचान हमारी है।
ठाकुर है हम,
उची शान हमारी है।
अक्सर हम हमारा
परिचय नहीं देते
लोग चेहरा देख कर ही
कह देते है, ठाकुर आये है।
जली को आग और
बुझी को राख कहते है,.
और जिसका status तुम पढ़ रहे हो,
उसे ठाकुर साहब कहते है।
हथियार न दिखाना
हमको गलती से भी,
सदियों से हथियार ठाकुरो के
वफादार रहे है।
चीर कर बहा दो लहू,
दुश्मन के सीने का
यही तो मजा है,
ठाकुर होकर जीने का
कोशिश तो सब करते है, लेकिन सबको हासिल ताज़ नहीं होता,
शोहरत तो कोई भी कमा ले लेकिन ठाकुरो वाला अंदाज़ नहीं होता
जिन्दगी तो ठाकुर जिया करते है,
दिग्गजो को पछाड कर राज किया करते है,
कौन रखता है किसी के सर पर ताज,
राजपूत तो अपना राजतिलक स्वयं किया करते है
अपनी ताकत पर घमंड और कमजोरी पर पर्दा डालना औरो का काम है,
भीड़ में भी अकेले खड़े रहे वो सिर्फ #ठाकुर शेरों का काम है।
See –
- Royal Rajput Quotes in Hindi
- Rajputana Whatsapp Images
– Quotes
Thakur Attitude Status Images - Quotes
0
June 05, 2021