RANDOM / BY LABEL (Style 2)

Veer Gujjar Attitude Status In Hindi - Quotes

दोस्तों आज हम आपसे Veer Gujjar Attitude Status in Hindi शेयर कर रहे हैं, जिन्हे आप अपने वाट्सएप्प और फेसबुक पर अपलोड कर सकते हैं, जिसे ख़ास गुज्जर समाज और गुज्जर जाती के लिए स्पेशल तोर पर बनाये गए हैं।

माना जाता है कि गुर्जर संस्कृत शब्द हैं, जिसका अर्थ शत्रु विनाशक होता हैं, इन्हे गुर्जर, गुज्जर, गूजर, गोजर, गुर्जर, गूर्जर और वीर गुर्जर नाम से भी जाना जाता हैं। गुर्जर अभिलेखो के हिसाब से ये सूर्यवंशी या रघुवंशी हैं। प्राचीन महाकवि राजशेखर ने गुर्जरों को ‘रघुकुल-तिलक’ तथा ‘रघुग्रामिणी’ कहा हैं। पौराणिक मान्यता के अनुसार गायत्री माता जो ब्रह्मा जी की अर्धांग्निी थी वह भी गुर्जर थी। नंद बाबा जो भगवान श्रीकृष्ण के पालक पोषक थे, वह भी गुर्जर ही थे। यह भी कहते हैं कि गुर्जर जाति में ही भामाशाह पैदा हुए थे जिन्होंने मेवाड़ की रक्षा के लिए अपना सम्पूर्ण धन दिया। 1857 की क्रांति में गुर्जरों की अहम् भूमिका रही थी। गुर्जरों का मूल स्थान गुजरात और राजस्थान माना गया हैं। राजस्थान में आज भी गुर्जरों को सम्मान से ‘मिहिर’ बोलते हैं, जिसका अर्थ ‘सूर्य’ होता हैं। इतिहासकार बताते हैं कि मुगल काल से पहले तक लगभग संपूर्ण राजस्थान तथा गुजरात, गुर्जरत्रा (गुर्जरों से रक्षित देश) या गुर्जर-भूमि के नाम से जाना जाता था।

दोस्तों इस पोस्ट में आपको सभी प्रकार के गुर्जर स्टेटस मिलेंगे जैसे की 2 Line Gujjar Shayari in Hindi Language, One Line Gurjar Status in Hindi for Whatsapp, Facebook & Instagram Friends Group, अकड़ वाले गुज्जर स्टेटस कोट्स हिंदी भाषा में व्हाट्सप्प, फेसबुक और इंस्टाग्राम के लिए, Ziddi or Full Akad Wale Damdar Gujjar Hindi Status, Royal & High Personality Positive Attitude Gujjar Statuses for Gujjar Boys & Girls, Inspirational Gujjar Quotes in Hindi Fonts with Images, Unique and Hatke Status for Gurjar Boys & Girls, मोटिवेशनल गुर्जर शायरी सन्देश आदि।

 

Gujjar Attitude Status in Hindi | गुर्जर स्टेटस | 2 Line Gurjar Shayari

Two Line Gujjar Attitude Status in Hindi Fonts

 

यू ही यह उबाल नहीं तेज भौम की स्तुति का,
नशे सारे किए मगर नशा अलग हैं गुज्जरों का।

 


 

क्यों ना घमंड करू गुर्जर होने पर,
36 जातियो में अकेली जाती हैं जिसके आगे वीर लगाया जाता हैं।।
वीर-गुर्जर

 


 

यहाँ क्लिक कीजिये –

  • यादव स्टेटस
  • ब्राह्मण स्टेटस
  • राजपूत स्टेटस

 


 

गुर्जरो के गांवों में आतंक इसलिए भी कम होता हैं,
क्योंकि वहाँ दरवाजा नही, लट्ठ मजबूत होता हैं ।।

 


 

इस तरह होगा हमारा नाम, सब कहेगें गुर्जरी राम-राम।

 


 

जिस काम पे सरकारी बैन हैं,
गुर्जर उसी काम का बड़ा फैन हैं।

 


 

छुपी गुज्जरों की सच्चाई बस गुज्जरों के इतिहास में
मिट गए खुद मिटाने वाले, हमें मिटाने के प्रयास में।

 


 

गुर्जर के पूत, खा पी के मजबूत।

 


 

हिम्मत की बात मत कर पगली,
हम गुर्जर तो सेल्फी में भी शेर ही दिखते हैं।

 


 

 

वीर गुज्जर कोट्स हिंदी भाषा में व्हाट्सप्प, फेसबुक और इंस्टाग्राम के लिए

Dhasu Veer Gurjar Status for Whatsapp in Hindi Characters

 

मुझमे अकंड़ नहीं हैं, अगर आपको लगती हैं तो लगने दो
क्युकी में गुज्जर हूँ, इतना तो स्वाभिमानी हूँ।

 


 

यूँ ही गुर्जर नहीं कहलाते,
अपनी बाजूओं और कंधो में जोर रखते हैं।

 


 

जरूर देखियें – किंग स्टेटस हिंदी में | सुन पगली स्टेटस


 

गुर्जर को देख कर पुलिस भी मारे कलटी,
वो लड़की ही क्या जो गुर्जर को देख कर न पलटी।

 


 

बाज की नज़र और गुर्जर का मूड,
कब बदल जाये पता नहीं लगता।

 


 

घी दूध दही का खाना देस्सी हैं म्हारा गुर्जर घराना,
आजाओ भाईयो खा लो खाना किसे किसे पसंद हैं अपना देसी खाना।

 


 

गुर्जर की दोस्ती और कुश्ती दोनों दमदार हैं।

 


 

शौक से कौन शेर बनता हैं,
भाई कौम ही ऐसी है, गुर्जर बब्बर शेरो वाली।

 


 

हर जगह चर्चे हैं गुज्जर राज की,
जरूरत नही हैं हमे किसी ताज की।

 


 

 

Gujjar Status in Hindi for Whatsapp & FB

Desi Gujjar Status in Hindi

 

सुन गुजरी जब तु चलती हैं तो जमाना ‎रुक‬ जाता हैं,
लेकिन मैं जब चलता हुँ तो जमाना ‎झुक‬ जाता हैं।

 


 

GURJAR वो हस्ती है जिसकी HOBBY सिर्फ मौज मस्ती हैं।

 


 

विदेशी LOOK में देसी छोरा, पूरे देश में गुर्जर का टोरा,
आँख खोल के देख बावली तेरा गुर्जर यार FAMOUS होरा।

 


 

किसी ने पूछ लिया, भाई गुर्जर गिरी कहा चलती हैं,
हमने कह दिया भाई जहा तू कहे वह चलदे।

 


 

जंगले में शेर से और रास्ते में गुर्जर से बचकर रहना चाहिए
क्यूंकि शेर सिर्फ फाड़ते और गुर्जर जिन्दा गाड़ते हैं।

 


 

बेटे तू हम गुज्जर की क्या रीस करेगा,
हम तो 30 बन्दे मारके नु कह दिया करे, लड़ाई में स्वाद नही आया।

 


 

किसी ने GOOGLE पर SEARCH किया गुज्जर को काबू में कैसे करे
GOOGLE का जवाब आया, औकात में रहकर SEARCH करे।

 


 

बन के गुर्जर लिया हैं जन्म, बलिदान का सिलसिला रुकने ना दूंगा,
देव दरबार की कृपा हैं मुझ पर, अपने पुरखों का गर्वमस्तक झुकने ना दूंगा।

 


 

चेक करें – लड़के लड़कियों के ऐटिटूड स्टेटस | भूमिहार स्टेटस | नवाबी स्टेटस

 

 

– Quotes

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.