अब अश्क बहाने छोड़ दिए मैंने,
मसला ये नहीं के अब गम नहीं है।
बात तो ये है करने शिकवे छोड़ दिए मैंने…दिल दुखता था जिन रिश्तों से,
सब नाते रिश्ते तोड़ दिए मैंने…राज़ी होना सिख लिया है उस खुदा की मर्जी में,
ना हासिल रिश्ते तलाशने छोड़ दिए मैंने..सुकून ढूंढ लेती हू अब रातों की गहराइयों में
दिन की चकाचौंध में रिश्ते बुनने छोड़ दिए मैंने।।
~ Pari
– Sad Shayari
अश्क बहाने छोड़ दिए मैंने | Very Deep Lines - Sad Shayari
0
June 05, 2021