RANDOM / BY LABEL (Style 2)

Birthday Love Poems In Hindi - Hindi Poems

वैसे तो जन्मदिन पर सभी हमे बधाई सन्देश भेजा करते हैं, लेकिन जब किसी खास इंसान के सन्देश की चाह हो और वो उसी अंदाज़ में आये जैसे हम उम्मीद कर रहे हो तो जन्मदिवस वाला दिन बहुत ही स्पेशल हो जाता हैं| इसलिए हम आपके साथ कुछ प्यार भरी कविताएं जन्मदिवस पर अपने आशिक़ प्रेमी के लिए प्रकाशित कर रहे हैं, इन्हे जरूर पड़े और अच्छी लगने पर अपने प्यार के साथ शेयर करे |

Happy Birthday My Love Poems in Hindi

 

आज का दिन बहुत खास है
आज मेरे प्यार का जन्मदिवस है
वो है कितनी सुन्दर
वो है कितना प्यारी
मीठी उसकी बातें
सूरत है भोरी भारी
करता हूँ खुदा से बस यही दुआ
उसकी झोली में भर दे सिर्फ खुशियां
वो हमेशा मुस्कुराये
खुशियां मनाये
कभी मुझसे रूठे
फिर खुद मान जाये
जन्मदिन उसका हर साल आये
और मेरे संग वो यूं ही मनाये

-अनुष्का सूरी

 

 


See More – Beautiful Deep Love Poems


 

 

Janamdin Mubarak Dil Se 

 

फूलों ने बोला खुशबू से
खुशबू ने बोला भवरों से
भवरों ने बोला तितली से
तितली ने बोला वर्षा से
वर्षा ने बोला मेघों से
मेघों ने बोला लहरों से
लहरों ने बोला साहिल से
वही हम कहते हैं आपसे
जन्मदिन मुबारक हो दिल से

 


 

 

Happy Birthday Love Kavita

 

आज बड़ा ही मुबारक़ दिन है
मेरी जानू का आज जन्मदिन है
ये सुँदर सा चेहरा
यूही रहे खिलता
ऐसा महबूब
है बड़ी किस्मत से मिलता
सदा खुश रहे
दुआ है हमारी
मिल जाये तुमको
जहाँ की ख़ुशियाँ सारी

– अनुष्का सूरी

 


 

Hindi Love Blessing Poem for Lover

 

तुम्हारे जन्मदिन पर
हँसे हवा
हँसे फूल
हँसे पृथ्वी
जल ऋतु अंतरिक्ष
हँसें सितारे हँसे कूल
और इनके साथ साथ
हँसो मेरी तुम
हँसे तुम्हारा दुकूल

~ अनिल जनविजय

 


 

Aapka Sath Pyar Bhari Birthday Poetry

 

अपनी दुआओं में हमें याद किया
तहे दिल से कहते है हम शुक्रिया
जिन्दगी बेहतर रहे बेहतर रहे
बढ़ कर रहे कमतर रहे
चाहे जैसी रहे
साथ आपका मिलता रहे
मेरी दुआओं में आप
आपकी दुआओं में हम घुलकर रहे

 


 

Happy Birthday My Love Poem in Hindi

 

बेहतरीन एक बेमिसाल आशिक़ हो तुम
मेरे हसीन खवाब की सच्चाई हो तुम

मेरी रौशनी हो तुम, दिशा भी हो तुम
जीने की परिभाषा और आशा हो तुम

जनम दिन के इस शुभ अवसर पे
मेरी दुआ हैं, सदा ही खुश रहो तुम

इश्क़ में सारी ख्वाइशें पूरी की तुमने
बेहतरीन एक बेमिसाल आशिक़ हो तुम

तहे दिल से जन्मदिन मुबारक हो


 

Check –

  1. Birthday Shayari and Images
  2. Happy Birthday DP for Girlfriend

 

– Hindi Poems

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.