RANDOM / BY LABEL (Style 2)

Motivational Shayari About Life - Beautiful Images

जैसा की हम सभी जानते हैं की हर किसी के जीवन में उतार चढ़ाव आते ही रहते हैं, कोई जीवन की बुलंदियों को छूता हैं तो, कोई हताश निराश हो जाता हैं, कोई टूट कर बिखर जाता हैं तो बहुत लोग इनसे सबक लेते हैं| हमे भी इन्ही जीवन के बुरे पड़ाव में बिना हारे उनसे लड़ने का सबक लेना चाहिए | क्युकी जो हार कर संभलता हैं वही जीवन में लम्बी रेस का घोडा बनता हैं| जीवन को बेहतर बनाने के लिए हमे प्रेरणा और दिशा निर्देश की जरुरत होती है, अगर सही दिशा, प्रेरणा सही वक़्त पर मिले तो हम जीवन के गिरते पड़ाव में भी संभल कर चल सकते है और उसको पार किया जा सकता है, यहाँ तक की जीवन को नयी उंच्चाईओं पर ले जाया जा सकता हैं| इसके लिए हमे प्रेरणादायक शब्दों की भी बहुत जरुरत पड़ेगी, क्युकी ये जादुई शब्द हमारी प्रेरणा में चार चाँद लगा सकते है, हमे हमारी मज़िल के लिए प्रेरित करेंगे और दृढ़ इच्छा को मजबूत करेंगे | आईये हम इस लेख में ऐसे ही कुछ मोटिवेशनल शायरी फोटोज के साथ देखेंगे और पड़ेंगे ताकि आपको भी अपने लक्ष्य को पाने में कुछ मदद मिल सके |

 

Motivational Shayari with Images about Life

 

 

तेरे गिरने में तेरी हार नहीं,
तू आदमी है अवतार नहीं,
गिर, उठ, चल, दौड, फिर भाग,
क्योंकि.. जीत संक्षिप्त है इसका कोई सार नहीं!

 


 

 

जिंदगी बहुत खूबसूरत है, जिंदगी से प्यार करो,
अगर हो रात तो, सुबह का इंतजार करो,
वो पल भी आएगा जिसका तुझे इंतेज़ार है,
बस खुद पर भरोसा और वक्त पर ऐतवार करो।

 


 

See –

  • दर्द की गहराई से भरी शायरी फोटोज के साथ
  • दिल को पसंद आने वाली लाइन्स

 


 

 

 

खोकर पाने का मज़ा ही कुछ और है,
रोकर मुस्कुराने का मज़ा ही कुछ और है,
हार तो जिंदगी का हिस्सा है मेरे दोस्त,
हार के बाद जीतने का मजा ही कुछ और है।

 


 

 

जो फकीरी मिजाज रखते हैं
वो ठोकरों में ताज रखते हैं,
जिनको कल की फ़िक्र नहीं
वो मुठ्ठी में आज रखते हैं।

 


 

 

बुलंद हो होंसला तो मुठी में हर मुकाम है,
मुश्किले और मुसीबते तो ज़िंदगी में आम है,
ज़िंदा हो तो ताकत रखो बाज़ुओ में लहरो के खिलाफ तैरने कि,
क्योकि लहरो के साथ बहना तो लाशो का काम है.

 


 

 

डर मुझे भी लगा फासला देख कर,
पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर,
खुद ब खुद मेरे नज़दीक आती गई,
मेरी मंज़िल मेरा हौंसला देख कर।

 


 

 

​​​नज़र-नज़र में उतरना कमाल होता है,
नफ़स-नफ़स में बिखरना कमाल होता है,
बुलंदियों पे पहुँचना कोई कमाल नहीं,
बुलंदियों पे ठहरना कमाल होता है।

 


 

Manzil Pane Wale Status | Josh Bhare Quotes in Hindi

 

मंजिल उन्हीं को मिलती है
जिनके सपनों में जान होती है
पंखों से कुछ नहीं होता
हौसलों से उड़ान होती है

 


 

 

इंतजार किस पल का किये जाते हो यारों,
प्यासों के पास समंदर नही आने वाला,
लगी है प्यास ​तो ​चलो रेत निचोड़ी जाए​,​
अपने हिस्से में समंदर नहीं आने वाला​।

 


 

 

मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है
हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है
डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में
लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है

 


 

 

कोशिश के बावजूद हो जाती है कभी हार
होके निराश मत बैठना ऐ यार
बढ़ते रहना आगे हो जैसा भी मौसम
पा लेती मंजिल चींटी भी… गिर गिर कर कई बार

 


 

 

जिंदगी में कभी उदास ना होना
कभी किसी बात पर निराश ना होना
ये जिंदगी एक संघर्ष है चलती ही रहेगी
कभी अपने जीने का अंदाज ना खोना

 


 

 

राह संघर्ष की जो चलता है,
वो ही संसार को बदलता हैं,
जिसने रातों से है जंग जीती..
सुबह सूर्य बनकर वही चमकता है।

 


 

 

सूरज हर शाम को ढल ही जाता है,
पतझड़ बसंत में बदल ही जाता है,
मेरे मन मुसीबत में हिम्मत मत हारना
समय कैसा भी हो गुज़र ही जाता है

 


 

 

अगर सीखना है दिए से तो जलना नहीं, मुस्कुराना सीखो
अगर सीखना है सूर्य से तो डूबना नहीं, उठना सीखो
अगर पहुंचना हो शिखर पर …..
तो राह पर चलना नहीं, राह का निर्माण सीखो

 


Visit –

  • Full Attitude Status
  • ज़िन्दगी पर बेहतरीन लाइन्स

 

– Beautiful Images

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.